पुलिस के मुताबिक, पिपरसत्ती गांव की महिला सुभद्रा बाई ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ घर के पीछे बाड़ी तरफ गई थी. रमेश यादव और उसकी पत्नी अमरीका बाई बाड़ी को टिन से घेरा कर रहे थे, जिन्हें घेरा करने के लिए मना की तो जान से मारने की धमकी देकर दोनों पति-पत्नी ने गाली-गलौज कर मारपीट की. मारपीट की वजह से उसे चोट आई है।