लखीसराय: लखीसराय के भेनाउरा गांव के हरिजन टोला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बुधवार की अपराह्न 3 बजे लखीसराय सदर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 227 हरिजन टोला भेनाउरा में बाल विकास परियोजना लखीसराय सदर की निगरानी में मतदाताओं को जागरूक किया गया. यहां रंगोली बनाकर एवं रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया तथा उन्हें मतदान के लिए शपथ दिलाई गई. बाल विकास परियोजना लखीसराय सदर की निगरानी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.