हसनपुर: हसनपुर में अवैध श्री कृष्णा बाल क्लिनिक पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, मशीन में मिले चार नवजात शिशु, क्लिनिक किया गया सील
हसनपुर में स्वास्थ्य विभाग ने एक अवैध बाल क्लिनिक पर छापा मारा है। यह कार्रवाई एक सील की गई ओटी में गर्भवती महिला की डिलीवरी के मामले के बाद की गई। छापेमारी के दौरान क्लिनिक के अंदर मशीन में चार नवजात शिशु मिले, जिसके बाल क्लिनिक को सील कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को सूचना मिली थी कि पूठ रोड पर स्थित एक अस्पताल की ओटी, जिसे दो दिन पहले सील किया।