आमला: नाहिया के एम के मालवीय स्टोन क्रेशर में अज्ञात व्यक्ति ने ₹30 लाख की मिक्सर मशीन चुराई, मामला दर्ज
Amla, Betul | Dec 1, 2025 आमला तहसील में 1 दिसम्बर कों 6 बजे करीब आमला के नाहिया में एम के मालवीय स्टोन क्रेशर में ख़डी मिक्सर मशीन वाहन कों अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर लिया हैं. पुलिस ने शिकायत पर पर मामला दर्ज कर लिया हैं। पुलिस ने बताया कि एम के मालवीय स्टोन क्रेशर में सुपर वाइजर ने बताया कि स्टोन क्रेशर वाहन खड़ा था वह गायब मिला था पुलिस कों वाहन चोरी होने शिकायत दर्ज करवाई हैं।