पूह: किन्नौर की युवती के साथ मारपीट का मामला गरमाया, पिटाई करने वालों ने भी किया मामला दर्ज, SHO ब्रो ने दी जानकारी
Poo, Kinnaur | Sep 17, 2025 ज़िला की युवती मुस्कान ने 15 सितंबर की शाम 7:30 बजे ब्रो नामक जगह पर शराब के नशे में अपने अन्य दो साथियो के साथ एक वाहन को रोककर वाहन में सवार एक व्यक्ति को खींचकर उसके कपड़े फाड़े।जिसके बाद व्यक्ति की पत्नी व बेटी ने बचाव में युवती को हटाने की कोशिश की व उक्त परिवार ने ब्रो थाने में शिकायत दर्ज़ की।खबर की जानकारी SHO ब्रो रमेश चंद ने बुधवार सुबह 9:21बजे दी है।