आज़मगढ़: जिले में बाल श्रम पर बड़ी कार्रवाई, 5 बाल श्रमिक मुक्त प्रतिष्ठानों पर गिरी गाज, दुकानदारों में मचा हड़कंप
थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग AHT और बाल श्रम विभाग की टीम ने कोतवाली सिधारी कंधरापुर थानाक्षेत्र के मिठाई की दुकानों ढाबा रेस्टोरेंट ऑटोमोबाइल शोरूम और गेराज पर ताबड़तोड़ छापेमारी की है पांच नाबालिक बच्चों को काम करते पाया गया मौके पर ही परिजनों को बुलाकर बच्चों की सपोर्ट की की गई सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में बच्चों श्रम न कराया जाए नोटिस भी थमाया गया