कसरावद: पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करी पर की बड़ी कार्रवाई, खलटाका चौकी, थाना बलकवाडा में मामला दर्ज
कसरावद ।पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करी पर की बड़ी कार्यवाही खलटाका चौकी, थाना बलकवाडा पुलिस ने अवैध गौवंश तस्करी रोकने के लिए दो अलग-अलग मामलों में प्रभावी कार्यवाही की। दोनों घटनाओं में कुल 09 गौवंश को मुक्त कराया गया और अवैध परिवहन में प्रयुक्त दो टेम्पो वाहनों को जब्त किया गया। कुल जप्त कीमती लगभग ₹7 लाख है।