सीधी जिले की मझौली ब्लाक के धान कैदी केंद्र गिजवार में बोरिया ना होने से किसानों को हो रही भारी परेशानी खरीदी पूरी तरह से हुई है बंद समिति प्रबंधक प्रभात सिंह ने जानकारी देकर आज शनिवार को 2:बजे अवगत कराया है कि मेरी ट्रांसपोर्टर से बात हुई है और अपने अधिकारियों को जानकारी देकर अवगत कराया हूं कई दिनों से बोरिया नहीं है जहां आज शाम तक बोरीया पहुंचेंगी