नगरी: दो लोगों ने एक व्यक्ति को बाहर से आए होने का कहकर ईंट से सिर पर मारा, थाना में मामला दर्ज
सिहावा थाना से आज मिली जानकारी के अनुसार धनेश्वर साहू सोनामगर में झाड़ी राम साहू के घर आया था। शनिवार की शाम गांव तरफ घूमने गया था। तभी विकास और बिरसिंग नाम के व्यक्ति ने धनेश्वर को तुम बाहर से आये हो कहते हुए उसके साथ गाली गलौज करने लगा। गाली देने से मना करने पर ईट के टुकड़े से उसके सिर पर वार कर दिया और दोनो ने मारपीट किया।