बंजरिया: सेमरा पंचायत के बाढ़ग्रस्त वार्डों का सोमवार को पंसस लक्ष्मण साह ने निरीक्षण किया, प्रशासन से राहत देने की मांग की
सेमरा पंचायत के बाढग़्रस्त वार्डो का सोमवार दो बजे स्थानीय पंसस लक्ष्मण साह ने निरीक्षण कर प्रशासन से राहत देने की मांग की है। उन्होंने सीओ को फोन कर बताया कि 9 दिनों से वार्ड 3 व 5 में लोगो के घरों में पानी है। बाढ़पीड़ितों को पीने का शुद्ध पानी नही मिल रहा हैं। लेकिन उन्हें किसी तरह का राहत नही मिलम यदि नही उन्हें राहत नही मिला,तो वे आंदोलन को मजबूर होंगे।