घोड़ाडोंगरी: गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई गई, नगर पालिका अध्यक्ष सहित कई श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा, भंडारे का आयोजन
बुधवार को नगर में प्रथम सिख गुरु श्री गुरु नानक देव जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर स्थानीय गुरुद्वारे में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष सहित शहर के सभी सिख समाजजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु ग्रंथ साहिब के प्रकाश के साथ हुई, इसके बाद कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया।