दतिया नगर: जिला अस्पताल में बुजुर्ग महिला ने 3 बच्चियों के अपहरण का प्रयास किया, बच्ची के चिल्लाने पर भीड़ ने पकड़ा, केस दर्ज
दतिया शहर के जिला अस्पताल में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुजुर्ग महिला ने तीन घंटे के भीतर तीन मासूम बच्चियों को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश की। दो बार नाकाम रहने के बाद महिला ने चार वर्षीय आफरीन का हाथ पकड़कर पीएम हाउस की ओर खींचने की कोशिश की, लेकिन बच्ची ने सूझबूझ दिखाते हुए उसका चेहरा नोंच दिया और जोर-जोर से चिल्लाने लगी।