पट्टी: तेरहमील पर स्थित दुकान में सो रहे युवक को कुछ लोगों ने मारपीट कर किया घायल
भैंसौनी गांव निवासी कृष्ण लाल यादव पुत्र राजकुमार यादव ने पुलिस को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसका साथी सुरेश यादव पुत्र हरिराम निवासी आनापुर उसकी तेरहमिल पर स्थित दुकान दुकान पर उसके साथ सो रहा था। क्योंकि घर वाले किसी बारात में चले गए थे। बीती रात के समय मोटरसाइकिल सवार कुछ युवक पहुंचे और अचानक सो रहे सुरेश यादव पर हमला बोल दिया ।