रेवाड़ी: रेवाड़ी में विवाह सीजन में बाल विवाह पर रखें विशेष नजर, प्रशासन को सूचित करें
Rewari, Rewari | Nov 10, 2025 रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रेवाड़ी सरिता शर्मा ने पुलिस लाइन में रेवाड़ी के टेंट मालिकों व अन्य संबंधित लोगों के साथ बैठक कर बाल विवाह रोकने को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विवाह में सेवा देने वाले टेंट, हलवाई, पंडित, केटरर, प्रिटिंग प्रेस वालों से भी आह्वान किया है। शादी प्रोग्राम में शामिल न हो।