देहरादून: सहस्त्रधारा रोड के एकता विहार में हुई चाकूबाजी की घटना का वीडियो आया सामने, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
देहरादून के सहस्त्रधारा रोड स्थित एकता विहार लाइन नंबर एक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ युवकों ने मिलकर एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमला करने वाले चार से पाँच युवकों का एक गिरोह था, जिसने आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया। घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।