नोहर: नोहर पुलिस थाना में पर्चा बयान के आधार पर चार नामजद जनों के खिलाफ परिवादी के साथ मारपीट का मामला दर्ज
नोहर पुलिस थाना में पर्चा अभियान के आधार पर 4नामजद जनों के खिलाफ परिवादी के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज जानकारी के अनुसार राजकीय उपजिला चिकित्सालय में भर्ती जावेद पुत्र लियाकत अली ने पर्चा अभियान में बताया कि जावेद उर्फ जेडी,असलम,आरिफ उर्फ़ गेली व तारीफ ने एक राय होकर परिवादी के साथ मारपीट की जिससे जावेद के चोट लगी पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज