दतिया नगर: जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर हुई कार्रवाई: जिला खनिज अधिकारी
जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्ड़ारण की रोकथाम हेतु ग्राम रूहेरा में अवैध रेत उत्खनन में लिप्त 1 जेसीबी मशीन एवं 1 ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर पुलिस चौकी डीपार में सुरक्षार्थ रखवाया गया है। खनिज अमला द्वारा ग्राम कन्दपुरा, बडेराघाट तहसील सेवढ़ा से 4 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में थाना सेवढ़ा में रखवाया गया है।