मुसाबनी: मुसाबनी में रुआम बुरु लौवीर गाँवता कमेटी ने शिकार पर्व का आयोजन किया
रुआम बुरु लौवीर गाँवता कमेटी की ओर से शिकार पर्व का आयोजन किया गया, जिसमें 14 मौजा के ग्राम प्रधान उपस्थित थे। इस अवसर पर 22 अप्रैल को रात भर सिंग-सिंग राई नाच का आयोजन किया गया था। बुधवार 23 अप्रैल सुबह के लगभग 10:00 पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा मंत्री रामदास को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। हालांकि, किसी कारणवश वे नही