पटियाली: ग्राम गढ़ी ढकपुरा में परिवार के लोगों ने विधवा महिला के साथ की मारपीट, पुलिस कर रही मामले की जांच
पटियाली थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ी ढकपुरा में एक विधवा महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, पीड़िता ने अपने देवर, सास और देवरानी के विरुद्ध पटियाली कोतवाली में मारपीट की तहरीर दी है। पीड़िता पूनम पत्नी स्व. गंगा सिंह का आरोप है कि उधारी के पैसे मांगने पर और जमीन के बंटवारे की कहने पर देवर, सास और देवरानी ने उसके साथ मारपीट की।