कुंभराज तहसील के हल्का नंबर 33 बड़ागांव और अतिरिक्त हल्का नंबर 34 भमावद के पटवारी रामू प्रजापति को तहसीलदार कुंभराज के प्रतिवेदन पर चाचौड़ा एसडीएम रवि मालवीय ने 20 जनवरी को आदेश जारी कर निलंबित किया है जारी आदेश में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों मुख्यालय पर नियमित न रहने वरिष्ठ अधिकारियों से अमर्यादित व्यवहार और कार्यों में लापरवाही पर निलंबन किया गया है।