बिलासपुर: कलेक्टर ने बिलासपुर तहसील में धान खरीदी केंद्र नियुक्त किए, 1 दिसंबर से 20 जनवरी तक होगी धान खरीदी
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि जिले में शासन से स्वीकृत 42 में से जो 36 उपार्जन केंद्र बनाए गए है जिसमे से बिलासपुर तहसील में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित मजमानी कला केंद्र कौड़िया एवं आदिम जाति सेवा समिति बड़खेड़ा केंद्र निगहरी मॉं शारदा वेयर हाउस निगहरी आदिम (केन्द्र हर्रवाह के.पी.एस.वेयर हाउस सिलपरी,