फतुहा: सबलपुर विष्णु मंदिर के पास पुलिस ने 150 लीटर देसी शराब से लदी बाइक की जब्त
Fatwah, Patna | May 31, 2025 सबलपुर विष्णु मंदिर के पास से एक बाइक पर लोड 150 लीटर देसी शराब के साथ नदी थाना की पेट्रोलिंग पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है। मौके से बाइक चालक व पीछे बैठा सवार भागने में सफल रहा है। नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बाइक नंबर से बाइक मालिक और शराब धंधेबाज को जानकारी जुटा जा रही है। बाइक मालिक और शराब धंधेबाज पर नामजद प्राथमिक की दर्ज किया जाना है।