फतुहा: बांकीपुर-मुरेरा पथ पर अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत व एक घायल
Fatwah, Patna | May 31, 2025 बांकीपुर मुरेरा पथ पर अपराधियों ने दो युवक को गोली मार दिया है। जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस बात की जानकारी ग्रामीणों व पुलिस को शनिवार की सुबह में हुई,जब लोग उस पथ पर घूमने निकले हैं। मृतक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के धमौल गाव निवासी हरिओम कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक परसा बाजार कुर्रा गांव के कुमार रवि है।