फतुहा: शुकुलपुर गांव के पास पूर्व सांसद रामकृपाल यादव ने कच्ची दरगाह रामनगर सिक्स लेन सड़क पुल का किया उद्घाटन
Fatwah, Patna | May 30, 2025 शुकुलपुर गांव के पास बने सभा स्थल से पूर्व सांसद से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने शुक्रवार की दोपहर करीब 1:00 बजे हरी झंडी दिखाकर कच्ची दरगाह रामनगर सिक्स लेन सड़क पुल का उद्घाटन किया है। मौके पर एसडीओ पटना सिटी सत्यम सहाय दर्जनो जन प्रतिनिधि के साथ-साथ फतुहा पुलिस अनुमंडल के सभी थानो के पुलिस पदाधिकारी, मनोज यादव,विकास कुमार गोल्डी मौजूद रहे है।