अशोक नगर: सोपरा गांव में पंचायत सचिव की दबंगई, पीड़ित की निजी ज़मीन खोदकर सड़क का निर्माण कराया, युवक ने कलेक्टर से की शिकायत
अशोकनगर जिले के सोपरा गांव में पंचायत सचिव के साथ-साथ ठेकेदारी कर रहे पिंटू रघुवंशी की दबंगई सामने आई है पंचायत सचिव ने गांव के विनायक शर्मा के पिता के नाम की निजी जमीन खोदकर सड़क निर्माण में लगा दी पीड़ित ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे बताया कि हमारी जमीन की मिट्टी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रही सोपरा से सोपरा टपरा रोड के कार्य में उपयोग की है।