चाण्डिल : एनएच-33 बना अवैध कारोबारियों का अड्डा, प्रशासनिक निष्क्रियता पर उठे सवाल #chandilnews #nh33 #chowkaupdate
झारखंड के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बहुप्रशंसित राष्ट्रीय राजमार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 33 एवं चौका-पातकुम मार्ग अब अवैध कारोबारियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन चुका है। सड़क के दोनों ओर होटल, ढाबे, बंद पड़ी कारखानों की चौदीवारी के भीतर आज खुलेआम कारोबार हो रहा है — कोयला, कच्चा लोहा, पत्थर, स्पॉन्ज आयरन, सरिया और डीज़ल की कटिंग और खरीद-बिक्री बिना किसी भय के चल रही है। दिन हो या रात, इस व्यस्त मार्ग पर इन गतिविधियों का सिलसिला निर्बाध है। जिसकी रोकथाम हेतु प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना चिंताजनक ।