कैराना: उधारी मांगने पर भाई ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर बहन के साथ की मारपीट, कैराना कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा
Kairana, Shamli | Oct 15, 2025 गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी नसरीन में कैराना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व मोहल्ला दरबारखुर्द तितरवाड़ा चुंगी निवासी उसके भाई शाहरुख का बेटा बीमार हो गया था। उसने एक बैंक से लोन पर 50 हजार रुपये लेकर अपने भाई शाहरुख को उसके बेटे के उपचार के लिए दिए थे। उसने लोन की किस्त भी जमा करा दी। उसके साथ मारपीट की गई।