दमोह: जिला अस्पताल में 108 एम्बुलेंस से लूट, डिलीवरी के बाद घर जाने के लिए परिजनों से पैसे मांगे, पीड़ित ने लगाए आरोप
दमोह जिला अस्पताल में 108 एम्बुलेंस सेवा में गंभीर गड़बड़ी सामने आई है। निःशुल्क सेवा होने के बावजूद एम्बुलेंस संचालकों द्वारा मरीजों के परिजनों से पैसे मांगे जा रहे हैं। ताजा मामले में बीमार बच्चे के परिजनों से घर छोड़ने के लिए रकम की मांग की गई। पीड़ित का बयान शुक्रवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पूर्व में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।