भीलवाड़ा: कोठारी नदी से उठी हथकड़ शराब की लपटें बुझाई आबकारी पुलिस ने, माफियाओं की कमर टूटी, जलती भट्टियां पकड़ी गईं, वॉश नष्ट
भीलवाड़ा। मांडल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोठारी नदी क्षेत्र में शनिवार को आबकारी विभाग ने जोरदार दबिश देकर अवैध हथकड़ शराब निर्माण के अड्डे का पर्दाफाश किया। जलती हुई भट्टियां पकड़ीं और मौके पर मौजूद 1300 लीटर वॉश नष्ट कर दी और 35 लीटर हथकड़ शराब जब्त की।प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने जानकारी दी, इस अभियान का उद्देश्य अवैध हथकड़ शराब निर्माण को पूरी तरह खत्म.