सिरोही: पुलिस को देख जीप और तार छोड़कर भागे बदमाश, चोटिला भागली की पहाड़ी पर चोरी के तारों को जला रहे थे
Sirohi, Sirohi | Oct 14, 2025 सिरोही के पालड़ी एम थाना क्षेत्र के चोटिला भागली की पहाड़ियों में चोरी के तार जलाने का मामला सामने आया है। पुलिस को देख बदमाश जीप मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार, कुछ अज्ञात व्यक्ति एक जीप लेकर चोटिला भागली की पहाड़ियों की ओर पहुंचे। उन्होंने जीप में लाए तारों को नीचे उतारकर पहाड़ियों में जलाना शुरू कर दिया।