गोलमुरी-सह-जुगसलाई: जदयू प्रतिनिधिमंडल लूटकांड पीड़ित दिलीप दास से मिला, विधायक सरयू राय ने जताया क्षोभ
वीणापाणि नर्सिंग होम के संचालक दिलीप दास से हुई लूटपाट की घटना पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने गहरा क्षोभ व्यक्त किया है। उनके निर्देश पर सोमवार को 5:00 जदयू प्रतिनिधिमंडल में शामिल तारक मुखर्जी, मनोज सिंह, शेषनाथ पाठक, सपन दास, माधव सिंह और दिनेश सिंह पीड़ित परिवार से मिले और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।