फुल्लीडूमर: विधानसभा चुनाव को लेकर अंचल अधिकारी ने फुल्लीडुमर थाना के पास चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड एवं पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। चुनाव की तैयारी के बीच प्रखंड एवं पुलिस प्रशासन और सामाजिक तत्वों एवं चुनाव में गड़बड़ी पैदा करने वालों के खिलाफ निषेधात्मक कार्रवाई कर रही है। वहीं सड़क मार्ग से आने जाने वाले लोगों पर भी कड़ी नजर रख रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे सीओ मनोज कुमार ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया।