हमीरपुर: दीपावली पर्व नजदीक आते ही हमीरपुर शहर में अतिक्रमण, दमकल विभाग की गाड़ियां रास्ता साफ करेंगी
दीपावली पर्व नजदीक आते ही हमीरपुर शहर में अतिक्रमण ने पांव पसारना शुरू कर दिए हैं। आलम यह है कि हमीरपुर शहर के बीच सड़क मार्ग के ऊपर टेंट लगाए गए हैं तथा कई दुकानदारों ने अपना सामान भी सड़क तक पहुंचा दिया है। आगजनी की घटना होने पर दमकल विभाग की गाड़ी का निकलना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में अब दीपावली से पूर्व दमकल विभाग की गाड़ियों को शहर से होकर निकला जाएगा।