शनिवार 3 जनवरी 2026 समय 2 बजे कल छापामारी दल द्वारा ग्राम छापर बरवाटोली में छापामारी कर समीर अंसारी एवं साहिल टुडू को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा पुछताछ करने पर दोनों ने अपना-अपना अपराध स्वीकार किए। अपराधकर्मी समीर अंसारी द्वारा अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि आज से करीब छः माह पहले पियूस उर्फ इबरार अंसारी (मृतक) से ढाई लाख रूपया लिए थे।