करौली: दलित महिला चिकित्सक के रिश्वत व अस्मत मामले में दलित समाज के लोगों ने CM व चिकित्सा मंत्री के नाम DM को सौंपा ज्ञापन
करौली जिला मुख्यालय पर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सरकार डॉ दिनेश चंद मीणा व लिपिक इमरान खान के द्वारा दलित महिला चिकित्सक से 4-5 माह पहले रिश्वत व अस्मत मांगने के मामले में एक बार फिर से दलित समाज सडकों पर फिर से उतरने सहित पीडिता को न्याय दिलाने हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल व चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर के नाम DM निलाभ सक्सेना को ज्ञापन सौंपा।