नवाबगंज: बाराबंकी में खाद्य विभाग की छापेमारी, 250 किलो पनीर नष्ट, दीपावली से पहले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कार्रवाई
बाराबंकी में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैया दूज के मद्देनजर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 250 किलोग्राम मिलावटी पनीर नष्ट किया गया और कुल 5 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए।