कनाड़िया: कलेक्टर ने की भिक्षुक मुक्त अभियान की समीक्षा, शहर को भिक्षुक मुक्त रखने पर हुई चर्चा
इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर वन रहने के साथ ही देश का पहला भिक्षुक मुक्त शहर भी है ऐसे में शहर को लगातार भिक्षुक मुक्त बनाए रखने और भिक्षुओं के पुनः पुनर्वास को लेकर समय समय पर बैठक भी की जाती है,आज कलेक्टर शिवम् वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार 3 बजे एक बैठक आयोजित की गई,इस बैठक के माध्यम से उन्होंने भिक्षुक मुक्त अभियान से जुड़े कामों की समीक्षा की।