हमीरपुर: प्रतापगली हमीरपुर में युवक फंदे में लटका मिला, 21 वर्षीय गौरव कुमार मेहंदी लगाने का करता था काम
थाना हमीरपुर क्षेत्र के प्रतापगली इलाके में मंगलवार को 21 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका पाया गया। मृतक की पहचान गौरव कुमार (21) पुत्र रामपाल, निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। युवक कुछ समय से यहां किराए के कमरे में रह रहा था और शहर में मेहंदी लगाने का अस्थाई काम करता था।स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह गौरव लंबे समय तक कमरे से बाहर नहीं निकला।