राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत सभी लाभुकों का e-KYC अनिवार्य है। इसी क्रम में नालंदा जिले के कतरी सराय समेत सभी प्रखंडों में e - Kyc की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी राशन कार्डधारी 17 से 30 दिसंबर 2025 तक जन वितरण विक्रेताओं के पास निःशुल्क e-KYC कराएं। उपरोक्त जानकारी बुधवार की शाम 5 बजे कतरीसराय बीडीओ ने दी है।