तिजारा: भिवाड़ी साइबर क्राइम थाने की बड़ी कार्रवाई, म्यूल अकाउंट सप्लाई करने वाले अंकित शर्मा को किया गिरफ्तार
Tijara, Alwar | Oct 13, 2025 भिवाड़ी एसपी प्रशांत किरण ने मंगलवार शाम 4:00 बजे बताया की साइबर ठगो के लिए म्यूल अकाउंट सप्लाई करने वाला बदमाश अंकित शर्मा को गिरफ्तार किया है। ढाई लाख रुपए नगद,38 बैंक खातों की चेक बुक,4 पासबुक,20 एटीएम कार्ड,8 QR कोड,9 मोबाइल फोन,9 रबड़ की मोहरे और 20 एटीएम जप्त किए है। खातों की जांच में करीब 122 करोड़ से ज्यादा का ट्रांजैक्शन मिला है।