गया टाउन सीडी ब्लॉक: गया जिला शिक्षा कार्यालय में डीएम ने लगाया जनता दरबार, सुनी समस्या, कई अधिकारियों पर कार्रवाई और जांच का दिया आदेश
गया जिला शिक्षा कार्यालय में डीएम शशांक शुभंकर के द्वारा जनता दरबार का आयोजन मंगलवार की दोपहर 2 बजे किया गया।जनता दरबार में शिक्षा विभाग में व्याप्त गड़बड़ी को लेकर डीएम ने कई अधिकारियों पर कार्रवाई और जांच का आदेश दिया है।DEO कार्यालय के लिपिक बलिराम प्रसाद से स्पष्टीकरण,लिपिक अंगिरा को निलंबित करने,बेलागंज बीईओ कार्यालय के अकाउंटेंट पर कार्रवाई का निर्देश