बंजरिया: बंजरिया 22 के जिप सदस्य जनसुराज से निराश होकर नरकटिया विधानसभा से जनशक्ति जनता दल के बने उम्मीदवार
बंजरिया 22 के जिला परिषद सदस्य ई तौसीफुर्रह्मान को जनसुराज से निराशा हांथ लगने के बाद नरकटिया बिधानसभा से जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार बने है। उन्होंने शाम 4 बजे बताया कि जनसुराज द्वारा उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया था। लेकिन बीजेपी से आए लालबाबू यादव को टिकट थमा दिया। जिसके बाद लगे हांथ जनशक्ति के साथ जुड़ तेजप्रताप की पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बनाया।