टीकमगढ़: संत महाराज रामपाल के बैनर-फ्लेक्स फाड़ने का बजरंग दल पर आरोप, दोनों पक्षों ने एसपी से की शिकायत
संत महाराज रामपाल के बैनर फ्लेक्स फाड़ने का बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर आरोप दोनों पक्षों ने एसपी से की शिकायत संत महराज के शिष्यों में भारी रोष व्याप्त था जहाँ आज सभी संत महराज जी के शिष्यों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर एफ आई आर की मांग की गयी है।