बोरियो: उपायुक्त ने बंदरकोला और तेलो गांव में भवन और स्वास्थ्य सेवाओं का किया निरीक्षण
शनिवार को साहेबगंज उपयुक्त हेमंत सती प्रखंड क्षेत्र के राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय बंदरकोला में 100 बेड वाला निर्माणाधीन छात्रावास का जायजा लिए एवं विद्यालय का निरीक्षण किए, इसके साथ ही तेलो गाँव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण किए।