तूफानी टीम ने पीरगंज नाइट प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट जीता। #tehta #makhdumpur #जहानाबाद #cricket #मखदुमपुर #नाइट_मैच
पीरगंज नाईट प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया निज संवाददाता संतोष कुमार पीरगंज नाईट प्लास्टिक बॉल टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मैच टेहटा मठ पर और तूफानी टीम टेहटा के बीच खेला गया जिसमें तूफानी टीम पहले बैटिंग करते हुए छः ओवर में 61 रन बनाया। उसके बाद टेहटा मठ की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए 58 रन ही बना पाई और 4 रन से मैच हार गई और तूफानी टीम ने शानदार और रोमांचक फाइनल मैच अपने नाम कर लिया ।इस मैच में स्टेडियम में दर्शकों का काफी भीड़ देखा गया एवं मैच के आयोजनकर्ता मोहम्मद सरवर अंसारी एवं राहुल कुमार और कमेटी के सदस्य जैकी अहमद अविनाश कुमार,राजू कुमार,