मनोहरथाना: जावर पुलिस ने गजवाड़ी का टांडा गांव के खेत से 22 गांजे के पौधे जप्त कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार
जावर थाना क्षेत्र के गजवाड़ी का टांडा गांव में मुखबिर की सूचना पर खेत के कोने में मक्का के पौधों की आड़ में अवैध मादक पदार्थ गांजे के हरे पौधे बिना अनुज्ञापत्र के उगाए गए थे । इस पर कार्रवाई करते हुए गजवाड़ी का टांडा निवासी बाला बक्श पुत्र राधा किशन काथोड़िया को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया व अवैध 22 गांजे के हरे पौधों को जप्त किया गया।