सोनीपत: खरखौदा एसडीएम ने खरखौदा अनाज मंडी का दौरा किया
एसडीएम किसानों के साथ स्वयं मंडी में पहुंचे तो उनके सामने कई ढेरियों का मॉइस्चर 17 के आसपास पाया गया। उसके बाद उन्होंने वेयरहाउस के डीएम, मार्किट कमेटी सचिव एवम खरीद एजेंसी इंस्पेक्टर को फटकार लगाई ।उन्होंने कहा कि शाम तक मापदंड पूरा करने वाली पीआर धान की सभी ढेरियों की खरीद होनी चाहिए अन्यथा वह उनके खिलाफ सख्त कारवाई करेंगे। किसान यूनियन के जिला संयोजक इंदर