पुवायां: गुधनी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट, चार लोग घायल, पुलिस पर मेडिकल न करने का आरोप
पुवायां थाना क्षेत्र के गांव गुधनी निवासी श्यामाचरन की पत्नी सरला देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया उनकी बहु सुषमा देवी पत्नी गुड्डू गांव स्थित देवस्थान के पास गई थी। पुरानी रंजिश के चलते गांव के रहने वाली महिला निर्मला देवी एंव उनकी पुत्री अंजली देवी ने सरला देवी, बहू सुषमा देवी, बेटी रूपा और नातिन मोहिनी के साथ मारपीट की।