हज़ारीबाग: पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की बहू के ड्राइवर से मारपीट, छह ग्रामीण हिरासत में
हजारीबाग के अमृत नगर दुर्गा पूजा जुलूस में पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी की बहू प्रीति किस्कू के ड्राइवर से मारपीट और बदतमीजी का मामला गरमाया है। प्रीति ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने छह ग्रामीणों को हिरासत में लिया, जिसके विरोध में सैकड़ों ग्रामीण थाने पहुंचे। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि दो-तीन लोग दोषी हैं, बाकी से पूछताछ जारी है।