मेजा: #ठगी मेजा के उरुवा में पैसे डबल करने के चक्कर में गायब हुई पत्नी न पैसे मिले ना ही पत्नी।
Meja, Allahabad | May 19, 2025 जनपद प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के ऊरुवा गांव निवासी विरेन्द्र कुमार की मामा की लड़की गुड़िया, जिसका निवास प्रयागराज के मान्डा थाना क्षेत्र के भारतगंज में है। जिसका वीरेंद्र कुमार के घर आना जाना होता था। जिसके कारण वीरेंद्र की पत्नी उर्मिला देवी भी गुडिया के घर आने- जाने लगी और कई दिनो तक रुकती भी थी। इसी बीच वीरेंद्र कुमार के बच्चों की तबियत खराब हो गयी